पांडवेश्वर-- पांडवेश्वर कॉलेज में विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के हाथों वेब कुपा का नया युनिट का गठन हुआ. इस अवसर पर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने इसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया.
नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा वेब कुपा संगठन में कॉलेज के अस्थाई और अस्थाई प्रोफेसर शिक्षक, शिक्षिकाऐं का संगठन है. जो तृणमूल कांग्रेस नेत्री ममता बनर्जी के हाथ पकडकर आगे बढना चाहतें हैं, और शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए काम करना चाहतें हैं. उन्होने कहा तृणमूल कांग्रेस की सरकार के पहले यहां एक ऐसी सरकार था, जिसमें किसी को बोलने की आजादी मुंह खोलने की आजादी नही था, लोग डर और भय के साया में रहते थे ,लेकिन जब से तृणमूल कांग्रेस की सरकार राज्य में बनी है.सभी को आवाज उठाने का आजादी है. आगे बढने के लिए लोग खुलकर आ रहे हैं.
इस अवसर पर कॉलेज के प्रिसिंपल डाक्टर जयंत मुखर्जी तथा समस्त प्रोफेसर शिक्षक और शिक्षकाऐं तथा तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के सदस्य गण मौजूद रहे.









0 टिप्पणियाँ