रानीगंज - नीमचा आईसी की तरफ से तिराट ग्राम पंचायत के चेलोद ग्राम में कंबल वितरण एवं फुटबॉल वितरण कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एसीपी सेंट्रल दो तथागत पांडे, रानीगंज थाना प्रभारी अजय कुमार मंडल, नीमचा फांड़ी प्रभारी मोइनुल हक, और चेलोद ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गण मौजूद रहे. साथ ही दर्शकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था ,जिसमें कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य था कि आज की युवा पीढ़ी केवल मोबाइल में व्यस्त रहती है, शारीरिक खेलो में हिस्सा नहीं लेती है, उन्हें नाच गाना एवं अन्य खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए ही इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ताकि आज की युवा पीढ़ी शारीरिक तौर पर भी मजबूत बन सके,युवा को मोबाइल के बाहर की भी दुनिया को देखना चाहिए साथ ही नाच ,गाना, क्रिकेट ,फुटबॉल इन सभी खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए .इन सभी खेलों से आप शारीरिक तौर पर और मानसिक तौर पर तरोताजा भी महसूस करेंगे, एवं जनता और पुलिस के बीच का भी संबंध अच्छा हो सके.इसीलिए आज के इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.इस कार्यक्रम में 200 लोगों को कंबल और 10 लोगों में फुटबॉल बांटे गये. साथ ही लोगों में मिठाइयां बांटी गई, और कार्यक्रम का समापन हुआ.









0 टिप्पणियाँ