रानीगंज-पुलिस प्रशासन से लेकर राज्य सरकार जितने भी जागरूकता अभियान चला ले लेकिन लोग हैं कि सुधारने का नाम ही नहीं लेते हैं। सेफ ड्राइव सेव लाइफ सप्ताह चलने के दौरान जहां लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो इस जागरूकता अभियान को नजरअंदाज करते हुए अपने मस्ती में ही चूर रहते हैं, जिसकी बानगी विगत शुक्रवार नेशनल हाईवे 2 पर देखने को मिली। रानीगंज के नेशनल हाईवे 2 पर स्थित रानीसाएर मोड़ पर शुक्रवार रात स्विफ्ट डिजायर गाड़ी एक के बाद एक 4 गाड़ियों में जोरदार धक्का दे मारी, जिसमें 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। चश्मदीदों की माने तो आसनसोल से रानीगंज जाने के दौरान रानीसाएर मोड़ पर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पहले मोटरसाइकिल फिर स्कूटी और फिर कार में धक्का दे मारी, स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के चालक सहित अंदर बैठे दो व्यक्ति नशे की हालत में थे, जिसकी वजह से यह दुर्घटना घटित हुई। चालक के नशे में होने की वजह से वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और एक के बाद एक लगातार चार गाड़ियों में जोरदार धक्का दे मारा। सबसे पहले स्विफ्ट डिजायर गाड़ी चांदा मोर पर एक बोलेरो में धक्का मारते हुए फरार हुई थी।घटना की खबर मिलते ही रानीगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को बेसरकारी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। वही दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को बरामद कर रानीगंज थाने ले आई। इस दुर्घटना की वजह से कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे 2 पर जाम लग गया, बाद में पुलिस की मदद से स्थिति को स्वाभाविक किया गया।









0 टिप्पणियाँ