प्रमोटर अब बिजली ,पानी के कनेक्शन का पैसा (ग्राहकों) फ्लैट मालिकों से नहीं ले पाएंगे- अमरनाथ चटर्जी





रणीगंज-मंगलवार को रानीगंज बोरो कार्यालय में संवाददाताओं  को संबोधित करते हुए आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि बिल्डिंग प्रमोटर  अब फ्लैट बेचने वाले ग्राहकों से  बिजली पानी कनेक्शन के एवज में जो पैसे वसूलते थे,अब वह पैसे नहीं ले पाएंगे. बिजली पानी देने का काम कॉरपोरेशन का है. कॉरपोरेशन को इसके लिए टैक्स दी जाती है. इसलिए कॉरपोरेशन का दायित्व है फ्लैट मालिको को बिजली पानी जैसी समस्या का हल निकालना. अनेकों ऐसे प्रमोटर हैं जो बिजली पानी के नाम पर फ्लैट मालिको से इस एवज में अतिरिक्त पैसे ले रहें हैं. कई फ्लैट मालिको का शिकायत है कि वह वर्षो से फ्लैट में रह रहे है,प्रमोटर उनके पीने की पानी की व्यवस्था नहीं कर रही है,जबकि आसनसोल नगर निगम के पास पर्याप्त पानी है,इसके वावजूद वह पानी के लिए तरस रहे हैं, यह कतई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी.  उन्होंने यह भी कहा कि प्रमोटरों को कंपलेक्स में रहने वाले अर्थात ग्राहकों के फ्लैट का नगर निगम में म्युटेशन कराने होंगे. कम से कम 75 प्रतिशत फ्लैट मालिको का फ्लैट म्युटेशन होने से उस बिल्डिंग में पानी का कनेक्शन दे दिए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक रानीगंज के  वृंदावन धाम स्तिथ कुछ फ्लैट मालिको ने आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी से इस बाबद शिकायत किया है कि वे वर्षो से उक्त फ्लैट में रह रहे है,पर प्रमोटर पीने की पानी की व्यवस्था अब तक नहीं किया है,श्री चटर्जी ने उनके शिकायत सुनकर फ्लैट मालिको का फ्लैट  म्युटेशन कराने के बाद 7 दिनों में पानी कनेक्शन दिए जाने की बात कहा. उन्होंने इसके साथ  रानीगंज बोरो के अभियंता इंद्रजीत कोनार को मामले की जांच पड़ताल करने का आदेश दिया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली