रानीगंज-नगर निगम चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस भी अब सतर्क नजर आ रही है. जगह जगह जांच भी की जा रही है. इसी के तहत गुरुवार रानीगंज के मंगलपुर के पास दो बालू लदे ट्रैक्टर को रानीगंज थाना की पुलिस ने जब्त किया. ट्रैक्टर चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट में चालान कर दिया. बता दे कि टीएमसी के सत्ता में आने के बाद से ही मुख्यमंत्री ने अवैध कोयला और बालू के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी अवैध कारोबारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.









0 टिप्पणियाँ