दुर्गापुर: दुर्गापुर शहर के सिटी सेंटर स्थित विभिन्न मॉल एवं चर्च सहित विभिन्न होटलो में क्रिसमस एवं नव वर्ष को लेकर काफी भीड़ जमा होती है. शनिवार आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सिटी सेंटर पर कई इलाकों में सुरक्षा को लेकर प्रशासन के अधिकारियों ने दौरा किया. विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं आयोजकों के साथ भेंट कर लोगों को सुरक्षा प्रदान के लिए विचार विमर्श किया. मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त( ईस्ट ) अभिषेक गुप्ता मौजूद थे. श्री गुप्ता ने सिटी सेंटर के जंक्शन मॉल , चर्च , पार्क का दौरा कर प्रतिष्ठानों के संचालकों के साथ भेट कर प्रशासन द्वारा जारी होने वाली गाइडलाइन का पालन हेतु आदेश दिया.
श्री गुप्ता ने बताया कि कोविड पेंडिक के कारण लोगों का सुरक्षा मुहैया कराना प्रशासन के लिए चैलेंज है, वर्तमान में करोना के नए रूप ओमोक्रोन के बढ़ना चिंता का विषय है. इस परिस्थिति में क्रिसमस उत्सव एवं नव वर्ष की जश्न में दुर्गापुर में काफी लोगों की भीड़ जमा होती है, लोगों की सुरक्षा के लिए विभाग की ओर से विशेष तैयारी शुरू की गई है , लोगों को करोना नियमों का पालन के लिए कई तरह के गाइडलाइंस बनाए गए जा रहे हैं, जिसका पालन करना होगा, विभिन्न होटलों , मॉल , पार्क में होने वाले भीड़ को नियंत्रण हेतु सिविक जवान के साथ-साथ महिला पुलिस कर्मी की तैनाती की जाएगी. विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे, जहां से हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी, सिटी सेंटर के बड़े होटलों में क्रिसमस उत्सव के दिन भीड़ को कम करने हेतु कई स्थानों पर अस्थाई पार्किंग बनेगी, इसके लिए विभिन्न आयोजकों के साथ बैठक की जा रही है, वाहनों के परिचालन के लिए सिटी सेंटर के हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल से पियरलेस इन होटल तक वन वे किया जाएगा.









0 टिप्पणियाँ