आसनसोल : बीते मंगलवार को बराबनी थाना क्षेत्र के गौरांडी छटाडंगा निवासी भारतीय जनता युवा मोर्चा के बराबनी मंडलध्यक्ष बापी प्रधान और उसकी मां के साथ मारपीट की घटना के विरोध में जिला भाजपा ने बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट सुधीर कुमार नीलकांतम को ज्ञापन सौंपा। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष शिवराम बर्मन के नेतृत्व में कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकांतम से मिले एवं भाजपा कर्मियों की सुरक्षा के मुद्दे पर बातचीत की तथा ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा कर्मियों ने मांग की कि बापी पर हमला करने वाले दोषियों को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए। इस संबंध में जिला संयोजक शिवराम बर्मन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस समर्थक आलम और अकबर के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के बराबनी मंडल के अध्यक्ष वापी प्रधान और उसके मां के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। जब इस अन्याय के खिलाफ हम लोग ज्ञापन देने गए तो हमें इसमें भी बाधा दी गई मैं रोकने की कोशिश की गई। हम लोगों ने पुलिस कमिश्नर के पास इस आशा के साथ ज्ञापन सौपें हैं कि पुलिस कमिश्नर इस पर निष्पक्ष रूप से कार्यवाही करेंगे और दोषियों को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार करेंगे। यदि पुलिस ऐसा नहीं करती है तो यह लोग 72 घंटे के बाद बराबनी थाना के सामने धारना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का विधायक विधान उपाध्याय पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बराबनी के जनप्रतिनिधि हैं। उनका कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता इसमें शामिल नहीं है। यदि वे लोग तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं है असमाजिक तत्व हैं। तो उन्हें प्रशासन को यह कहना चाहिए था कि ऐसे लोगों को गिरफ्तार करें।









0 टिप्पणियाँ