रानीगंज---- अक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सड़क हादसे होते रहते हैं. इन हादसों को रोकने के लिए रानीगंज ट्रैफिक विभाग की ओर से कई जगहों पर बेरिकेड्स लगाए गये.
राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सड़क हादसे होते रहते हैं, जिससे अक्सर लोगों की जान तक चली जाती है.राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट सही तरीके से सर्विस रोड को बनाया नहीं गया है. रविवार को रानीगंज के टीबी अस्पताल के पास सड़क पर जो बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं, उनसे कोई हादसा ना हो इसके लिए रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने टीबी अस्पताल मोड़ पर बैरिकेड लगा दिया, जिससे यहां कोई हादसा ना हो. स्थानीय लोगों ने मनोज कुमार ठाकुर के इस पहल की तारीफ की और कहा कि इससे हादसों को टाला जा सकेगा.









0 टिप्पणियाँ