बांकुड़ा-बांकुड़ा महकमा लोक अदालत में बांकुड़ा जिला दायर अदालत स्थापित किया गया। सलाह मशवरा के तहत दो पक्षों को सामने रखकर समस्या समाधान करवाने के लिए ही इस तरह के अदालत की स्थापना की गई है। बांकुड़ा चेयरमैन जिला आइन परिषद अधिकारी और जिला जज शांतनु झा का कहना है कि ऐसा मामला बांकुड़ा अदालत में काफी ज्यादा आता है। ऐसे कई मामले अदालत में अभी भी पेंटिंग पड़े हैं। ऐसे मामलों को नहीं निपटाने से यह बढ़ता ही चला जाता है। ज्यादातर लोक अदालत की तरफ से इस समस्या का समाधान किया जाता है।









0 टिप्पणियाँ