दुर्गापुरः बर्नवाल विकास मंच दुर्गापुर शाखा की ओर से मंगलवार की रात को इस्पात नगरी के नेताजी भवन में महाराजा अहिवरन जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान बिहार गिरिडीह झारखंड तथा पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से आए बर्नवाल परिवार के लोग इस कार्यक्रम में भाग लिए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई इस दौरान उपस्थित संस्था के अध्यक्ष दिनेश कुमार बर्नवाल सचिव संजय बर्नवाल, विनोदबर्नवालश्रीनिवासबर्नवाल, बसंतबर्नवाल तथा पूनम बर्नवाल एम आई सी विद्युत धर्मेंद्र यादव सहित बरनवाल समाज के महिला और पुरुष उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष दिनेश कुमार बरनवाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बरनवाल समाज का विकास करना के साथ भाईचारा बनाए रखना और आपस में मिलकर अपने से गरीब लोगों को विकास करना है जो पिछड़े हुए हैं उन लोगों को समाज में आगे लाना है इस पर हमारा समाज काम कर रहा है इसके अलावा यह संस्था विभिन्न सामाजिक कार्य करते आ रही है और कहा कि हम लोग एक साथ एकत्रित हुए हैं छोटे-छोटे बच्चे नृत्य कला में रुचि रखने वालों को लिए प्रोग्राम आयोजित की गई थी इसमें सभी ने अपना पार्टिसिपेट किया है।









0 टिप्पणियाँ