आसनसोल : आदिवासी ग्राम संचालकों की संस्था पश्चिम बर्दवान मांझी मापी मंडावा के द्वारा सोमवार को पश्चिम बर्दवान जिला की जिला शासक अरुण प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सोहराय र्पव के अवसर पर पुरे जिला के आदिवासी गांवों में सफाई कार्य और जलापूर्ति करने की मांग की है। मौके पर मोतीलाल सोरेन, मंगला सोरेन, कमल हांसदा, रमेश टुडू जिला के सभी प्रखंडों के आदिवासी सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर मोतीलाल सोरेन ने कहा कि आज हमलोग जिला शासक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपने के लिए आए हैं। क्योंकि पुस महीने में आदिवासियों का सबसे महत्वपूर्ण पर्व सोहराय जनवरी महिना में आने वाला है। इसलिए प्रतिभा जिस तरह पश्चिम बर्दवान जिले में इस पर्व के अवसर पर सफाई और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाती है। उसी तरह इस बार भी की जाए। क्योंकि जिस तरह दुर्गापूजा 5 दिनों का होता है। उस तरह आदिवासियों का यह पर्व भी 5 दिनों का होता है। जिस तरह सनातन धर्मावलंबियों के लिए दुर्गापूजा यहां सबसे बड़ा पूजा के रूप में मनाया जाता है। उसी तरह आदिवासी समाज के लोग भी इस पर्व को अपना महत्वपूर्ण मानते हैं। जो परिसेवा दुर्गा पूजा में दी जाती है। उस तरीका का परिसेवा हम लोगों पर भी दी जाए। जो साल में 2 बार आता है। इसलिए हम लोग चाहते हैं कि पूरे पश्चिम बर्दवान जिले के सभी आदिवासी गांव में सफाई और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।









0 टिप्पणियाँ