अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिला समाज कल्याण विभाग कई कार्यक्रमों का किया आयोजन, आसनसोल आनंदम ने निकाली रैली




आसनसोल : हर साल 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दिव्यांगों के प्रति व्यवहार में बदलाव लाना। विकृति लोगों के साथ ही अन्य परिजनों को उनके अधिकार के लिए जागरूकता फैलाना। 1992 के बाद से दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने का एक और उद्देश्य दिव्यांगों के प्रति करूणा, आत्‍म - सम्‍मान, और जीवन को बेहतर बनाने का समर्थन और सहयोग दोनों करना है। इसी उद्देश्य से शुक्रवार को जिला के समाज कल्याण विभाग के द्वारा आसनसोल स्थित संत ग्रोरेट्री प्राइमरी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आसनसोल और हीरापुर सर्किल के विभिन्न विद्यालयों के एक सौ से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिरिक्त जिला शासक शिक्षा प्रशांत मंडल उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत झंडा तोलन कर किया गया। इस मौके पर दिव्यांगों के क्षेत्र में कार्य करने वाले पांच एनजीओ को समाज कल्याण विभाग के द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इस मौके पर चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान प्रसिद्ध दिव्यांग नृत्यांगना सुधा चंद्रन की जीवनी को भी दिखाया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला शासक शिक्षा प्रशांत मंडल ने कहा कि प्रति साल 3 दिसंबर को समाज कल्याण विभाग के द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। दरअसल शारीरिक विकलांगता कोई त्रुटि नहीं है। जरूरत है दिव्यांगों को सम्मान करने का उन्हें सहयोग करने का उन्हें समर्थन देने का। ताकि वे समाज के अन्य लोगों से अपने को तुच्छ ना समझे। दिव्यांगों में आत्म बल बढ़ाने उन्हें सम्मानित करने एवं उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। पूरे जिले में 15 सर्किल हैं। जहां अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जा रहा है। आज यहां हीरापुर और आसनसोल सर्किल के संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके पहले सुबह में दिव्यांगों के विकास के लिए कार्य कर रहा एनजीओ आसनसोल आनंदम के द्वारा रविंद्र भवन से स्पंदन पार्क तक एक रैली निकाली गई थी। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा एक टेबलो भी रवाना किया गया।

वहीं दूसरी ओर शुक्रवार की सुबह आसनसोल रविंद्र भवन से दिव्यांगों के विकास के लिए कार्य कर रही एनजीओ आसनसोल आनंदम के द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें आसनसोल आनंदम में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। इस रैली में आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी अतिरिक्त जिला शासक शिक्षा प्रशांत मंडल के साथ आसनसोल आनंदम के पदाधिकारी भी शामिल थे। यह रैली कोर्ट के समीप स्पंदन पार्क के पास समाप्त हुआ। इस मौके पर एक टेबलो को भी रवाना किया गया। इस दौरान निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पालन किया जा रहा है। शारीरिक विकलांगता कोई त्रुटि नहीं है। यह केवल मन की बात है। क्योंकि बहुत सारे दिव्यांग लोग समाज के लिए काफी अच्छे कार्य करते हैं। किसी ने एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ा है किसी ने खेल जगत में नाम किया है कोई वैज्ञानिक हुए हैं बहुत ऐसे दिव्यांग व्यक्ति हैं जिन्होंने समाज के विकास के लिए कोई अच्छे कार्य किए हैं जिससे समाज के सभी लोग उपकृत होते हैं। जो लोग समाज के लिए अच्छा कार्य करते हैं। वह कभी विकलांग नहीं हो सकते। लेकिन हमें उनको सम्मान करना चाहिए। उनसे सहानुभूति रखनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली