दुर्गापुर के अमरावती सरकारी महाविद्यालय के समीप की घटना
दुर्गापुर: दुर्गापुर शहर के अमरावती संलग्न सरकारी महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) समीप सड़क पर शुक्रवार अचानक मधुमक्खियों के आतंक से कई छात्र व राहगीर जख्मी हो गए. इलाज के लिए सभी को विधाननगर सरकारी अस्पताल भेजा गया. वहीं इलाके में मधुमक्खियों के झुंड को देख सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई. सभी अपने अपने वाहन को छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. मधुमक्खियों के आतंक से आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों ने दहशत फैल गया है. उल्लेखनीय दुर्गापुर का अमरावती संलग्न कॉलेज इलाके में काफी संख्या में पेड़ है, पेड़ों पर मधुमक्खियों ने कई छाता बनाया है. शुक्रवार दोपहर कॉलेज के समीप छात्र खड़े थे , उसी दौरान मधुमक्खियों का झुंड ने अचानक हमला बोल दिया एवं कई छात्र सहित सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को काटने लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.मधुमक्खी के काटने से वैदनाथ राय नामक व्यक्ति समेत कई छात्र घायल हुए. वार्ड पार्षद देवव्रत साईं ने बताया कि इलाके में पेड़ पौधे अधिक रहने के कारण अक्सर मधुमक्खियों का आतंक की फैल रहा है. इसके पहले भी इलाके में इस तरह की घटना हुई है मधुमक्खी के काटने से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. मधुमक्खियों का इस तरह का हमला करना गंभीर समस्या के तौर पर उभर रही है. घटना की सूचना वन विभाग अधिकारी के साथ के सभी विभागीय अधिकारियों को दी गई है. एवम समस्या को समाधान करने की मांग की गई है.









0 टिप्पणियाँ