दुर्गापुर: दुर्गापुर नगर निगम की पहली महिला मेयर आनंदिता मुखर्जी को सोमवार नगर निगम के चार नंबर बोरो चेयरमैन सह
के 29 नंबर वार्ड पार्षद सुनील चटर्जी ने सम्मानित किया. सोमवार 29 नंबर वार्ड पार्षद एवं उनके सहयोगियों ने बड़े ही उत्साह के साथ श्रीमती मुखर्जी को फूल का गुच्छा देकर बधाई दी. सुनील चटर्जी ने कहा कि अनिंदिता मुखर्जी दुर्गापुर की पहली महिला मेयर बनी हैं, जो दुर्गापुर की जनता के लिए खुशी की बात हैं. मेयर के नेतृत्व में शहर का विकास होगा .









0 टिप्पणियाँ