बेनाचिटी बाजार का फुटपाथ हटाने को लेकर नगर निगम तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों ने किया परिदर्शन




दुर्गापुरः बेनाचिटी बाजार काफी पुराना बाजार है मगर बेनाचट्टी बाजार में आने वाले लोगों का अभीयोग है कि बाजार में घुस नहीं पाते हैं .इतना भीड़ होती है, तथा पैदल बाजार करना मुश्किल होता है. इसके साथ बाहर से जो लोग आते हैं. चार चक्का गाड़ी लेकर वह लोग अंदर तक नहीं आ सकते उन लोगों को दूर गाड़ी रखनी पड़ती है, और हर समय चोरी का भय रहता है .जिसके कारण बाजार सही से नहीं कर पाते हैं. इसके अलावा भी टोटो ऑटो रिक्शा आदि बाजार के अंदर जहां-तहां खड़े कर दिए जाते हैं. जिसके कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ,और बताया गया कि कुछ व्यवसाई दुकानदार अपने दुकान के सामने पैसा लेकर फुटपाथ पर दुकान लगवाते हैं. जिसके कारण रास्ता छोटी होती जा रही है. ऐसे ही काफी अभियोग नगर निगम तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स के समक्ष जमा हो रही थी .इसको लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा नगर निगम के अधिकारी के साथ बैठक भी हुई थी. जिसमें सिद्धांत लिया था कि बाजार का प्रदर्शन किया जाएगा व्यवसायियों की सुविधा और असुविधाओं को सुना जाएगा ,ताकि इस पर कोई समाधान निकाला जा सके .जिसके तहत ही शुक्रवार की सुबह को नगर निगम के कमिश्नर सहित अधिकारी तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारी एवं एसीपी ध्रुवा ज्योति के नेतृत्व में काफी पुलिस कर्मी बेनाचिटी बाजार परीदर्शन करने के लिए पहुंची थी ,व्यवसायियों से घूम घूम कर उनकी समस्या और और सुविधाओं को जानने का प्रयास किया गया. इसके साथ जो फुटपाथ पर बैठे हुए थे, उन लोगों को भी चेतावनी दी गई हट जाने के लिए नहीं तो नगर निगम अपनी कार्रवाई करेगी किसी हालत में बाजार को छोटा न.हीं होने दिया जाएगा और दुकान मालिकों को भी साफ तौर पर कह दिया है कि जो भी पैसा लेकर बैठा रहे हैं वह लोगों को सतर्क हो जाएं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली