आसनसोल : ईसीएल ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन द्वारा मंगलवार को आसनसोल अपकार गार्डन स्थित जिला श्रम अदालत के सामने ईसीएल के विभिन्न एरिया में कार्यरत ठेका श्रमिकों के बोनस भुगतान करने की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया गया और अदालत के द्वारा जल्द न्याय करने की गुहार लगाई गई। इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारी हृदय पाल ने बताया कि वे लोग ईसीएल के विभिन्न एरिया के विभिन्न कोलयरियों में सुरक्षा गार्ड का कार्य करते हैं। पिछले 20 वर्षों से वे लोग कार्य करते आ रहे हैं लेकिन उनका कभी बोनस का भुगतान नहीं किया गया। 2012 में उन लोगों ने इसकी शिकायत जिला श्रम आयुक्त से की थी। इसके लिए सीएलसी का आदेश भी आया। इसके बावजूद भी आज 5 साल बीत गए लेकिन जिला श्रम आयुक्त ने इस पर कोई आदेश पारित नहीं किया। जिसके कारण अभी तक किसी भी ठेका श्रमिक को बोनस भुगतान नहीं हुआ। हम लोग लगभग 1500 ठेका श्रमिक हैं । लेकिन किसी को बोनस नहीं मिला है। इसलिए हम लोगों ने यह निर्णय किया है कि ईसीएल ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन के बैनर तले जिला श्रम अदालत के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे और जब तक उनकी बोनस की भुगतान का व्यवस्था नहीं किया जाता है। तब तक वह लोग धरने पर बैठे रहेंगे।









0 टिप्पणियाँ