दुर्गापुर में मोहन बागान सेल फुटबॉल एकाडेमी सील कर दिया दुर्गापुर नगर प्रशासन




दुर्गापुर: मोहन बागान सेल फुटबॉल अकादमी की स्थापना 2002 में दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के तहत टैगोर हाउस में हुई थी। अकादमी में एक जिम सहित सत्ताईस कमरे थे। कई प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ियों ने राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों में मोहन बागान सेल फुटबॉल अकादमी में कोचिंग में भाग लिया है। मोहन बागान प्रकोष्ठ फुटबॉल अकादमी को सोमवार की सुबह दुर्गापुर नगर प्रशासन प्राधिकरण ने दुर्गापुर थाने के भारी पुलिस बल के साथ सेल अकादमी को अपने हिफाजत में ले लिया और उसे अधिकारियों ने सील कर दिया। क्योंकि डीएसपी ने कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी नगर प्रशासन से संपर्क नहीं किया. और इस मोहन बागान सेल फुटबॉल अकादमी के रखरखाव के प्रभारी दो लोग थे। वे भी अब बेबस हैं। मोहन बागान सेल फुटबॉल अकादमी के केयरटेकर रंजन सेन ने बताया कि वह 2012 साल में आए थे तब से वह काम कर रहे हैं उनके साथ और एक व्यक्ति हैं। बताया कि 2002 में इस एकाडेमी की स्थापना हुई थी 2019 जो से बंद हो गया था करोनाके कारण इसके बाद से यह अभी तक नहीं खुला है। हम लोगों का खाना पीना तपन राय देते थे मगर आज दुर्गापुर स्टील प्लांट के नगर प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंचे और एकाडेमी को बंद कर दिया ।रंजन सेन ने बताया कि पहले भी डीएसपी नोटिस दी थी कुछ पैसा बाकी था हमें इतना मालूम नहीं इस ज

एकाडेमी के सचिव ही बता सकते हैं हम लोग देखभाल करते थे मगर आज बंद कर देने से इसमें 26 कमरे हैं जिसमें टीवी से लेकर सभी सामान्य भरी हुई है इसके अलावा एक मल्टी जिम भी है क्या होगा हम नहीं जानते हैं और हम लोग कहां रहेंगे आज रात से नहीं मालूम अब हम लोगों को भीख मांग कर ही खाना पड़ेगा इस तरह की बात बताइए दुर्गापुर नगर प्रशासन के(जी एमटीएस) अधिकारी अपना नाम न बताते हुए कहा कि मोहन बागान सेल एकाडेमी का एग्रीमेंट खत्म हो गया है उन लोगों ने हम लोगों के साथ कोई संपर्क नहीं किया जिसके कारण हम लोगों को यह बंद करना पड़ा तथा सील कर दिया गया आज। वही मोहन बागान सेलेका डेमी के सदस्य आनंदमयी घोष ने बताया कि यह दुख की बात है मोहन बागान सेल अकादेमी मैं विभिन्न राज्य के युवक फुटबॉल कोचिंग लेने के लिए आते थे और मोहन बागान फुटबॉल एकेडमी का नाम रोशन भी किया है। मगर कोरोना महामारी के समय यह एकाडेमी बंद हो गई थी जिसके बाद से अभी तक नहीं खुल पाया किसी कारण ।आज डीएसपी के अधिकारी आकर इसे बंद कर दिया यह दुख की बात है ।इसमें बहुत से कीमती समान मौजूद है। क्या होगा नहीं मालूम मगर हमें जितना मालूम है अभी एग्रीमेंट खत्म नहीं हुई है अब हमारे मोहन बागान सेल के सचिव या अध्यक्ष ही बता सकते हैं। उन लोगों को आज की घटना की जानकारी दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली