जामुड़िया : जामुड़िया के पंचायत समिति के प्राणी सम्पद विभाग की ओर से गुरूवार को पंचायत समिति के तहत पड़ने वाले सभी दस ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों को बकरी प्रदान किया गया। इस दौरान जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह,जामुड़िया के बीएलडीओ डॉ विश्वदीप रक्षित, जामुड़िया पंचायत समिति की सह सभापति रेणुका बाउरी, प्राणी सम्पद विभाग के कर्माअध्यक्ष जगन्नाथ सेठ, वन भूमि विभाग के कर्माध्यक्ष अनिमेष बनर्जी, लतीफा काजी, अनूप बनर्जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्राणी सम्पद विभाग के कर्माअध्यक्ष अनिमेष बनर्जी जगन्नाथ सेठ ने बताया कि पंचायत समिति अंतर्गत पड़ने वाले सभी 10 पंचायत के लोगों के बीच कुल 252 बकरियों का वितरण किया गया।









0 टिप्पणियाँ