कुल्टी-बराकर हॉस्पिटल रॉड स्थित युगमा संघ काली पूजा पण्डाल का उद्धघाटन डीसीपी वेस्ट अभिषेख मोदी ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया .इस मौके पर एसीपी कुल्टी उमर अली मुल्ला , कुल्टी आई सी असीम मजूमदार ,बराकर फाड़ी प्रभारी शीतल नाग ,बराकर आरपीएफ इंस्पेक्टर जनेश्वर राय, समाज सेवी डाक्टर रामबालक शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर पूजा कमिटी के सचिव शिव कुमार अग्रवाल ने आये अतिथियों को शाल ओढा कर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया . इस मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा कि इस बार पूजा की थीम में गाँव की संस्कृति को दर्शाया गया है. पुआल और सिर्फ बांश से पण्डाल का निर्माण कराया गया है, जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है.









0 टिप्पणियाँ