बांकुड़ा-- बांकुड़ा शहर के सती घाट स्थित गंधेश्वरी नदी के ऊपर अस्थाई लकड़ी के बीच का उद्घाटन बांकुड़ा नगर पालिका के प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन आलोका सेन मजूमदार द्वारा किया गया. मौके पर उपस्थित वाइस चेयरमैन गौतम दास समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे. इस बारे में आलोका सेन मजूमदार ने कहा की प्राकृतिक आपदा के चलते गंधेश्वरी नदी में आई बाढ़ के कारण अस्थाई पुल भी टूट चुका था, जिसका निर्माण दोबारा शुरू किया गया एवं लकड़ी का पुल बनाया गया. नदी के ऊपर अस्थाई ब्रिज के नहीं रहने से दोनों ओर के लोगों को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था ,लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के ऊपर से घूमकर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था .ब्रिज के निर्माण होने से लोगों को सुविधा होगी, इसका उद्घाटन पहले ही होना था,लेकिन प्राकृतिक आपदा के कारण नहीं हो सका. मौके पर स्थाई ब्रिज निर्माण के बारे में श्रीमती सेन मजूमदार ने बताया कि उसे जिला प्रशासन देख रही है.









0 टिप्पणियाँ