आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला आदिवासी सेंगेंल अभियान के तरफ से गुरुवार को डायन प्रथा सहित पांच मांगों का एक ज्ञापन जिला शासक अरुण प्रसाद और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकांतम को सौंपा गया। इस मौके पर संस्था के जिलाध्यक्ष एस हेंब्रम, दिवेन कोड़ा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर जमुड़िया प्रखंड के प्रभारी दिवेन कोड़ा ने कहा कि जिस तरह भारत में सती प्रथा चल रही थी। उसी तरह हमारे आदिवासी समाज में डायन प्रथा पिछले कई पीढ़ियों से चली आ रही है। जिससे हमारे समाज का काफी क्षति हो रहा है। जादू टोना के नाम पर औरतों को प्रताड़ित किया जाता रहा है। इसलिए हम लोग चाहते हैं कि हमारी समाज से इस प्रथा को खत्म किया जाए। इसमें प्रशासन और पुलिस प्रशासन का सहयोग काफी जरूरी है। यदि पुलिस प्रशासन चाहे तो इस समस्या से आदिवासी समाज को निजात दिला सकता है। हम लोग चाहते हैं कि हमारा समाज भी समाज के मुख्यधारा में शामिल हो और इसका भी सर्वांगीण विकास हो। इसी उद्देश्य से आज हम लोगों ने आदिवासी समाज से डायन प्रथा हटाने सहित आदिवासी समाज के विकास के लिए जिला शासक और पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन सौपे हैं।









0 टिप्पणियाँ