दुर्गापुर एफसीआई कॉलोनी में चल रहा है पीपा नामक हिंदी फिल्म की शूटिंग
दुर्गापुर: दुर्गापुर के एफसीआई कॉलोनी संलग्न इलाके में पिछले कई दिनों से बॉलीवुड की नई फिल्म हिंदी फिल्म पिप्पा का शूटिंग चल रहा है .शूटिंग के दौरान बड़े-बड़े टैंकर एवं तोप के गोला का उपयोग किए जा रहे हैं. तेज बम के आवाज से कॉलोनी के अधिकांश घर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं .सोमवार शूटिंग करने वालों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया , एवं जन बहुल इलाके में बम बाजी रोकने की मांग की गई.कॉलोनी निवासी मनितोष साहा समेत कई लोगों ने बताया कि जन बहुल इलाके में इस तरह फिल्म शूटिंग करना से लोगों को कॉलोनी के रहने वाले लोगों को के बीच आतंक व्याप्त हो गया है. कॉलोनी में रहने वाले अधिकांश लोग वृद्ध हैं. शूटिंग के दौरान बम की जोरदार धमाको की आवाज से कॉलोनी के पुराने घर में दरार पड़ गए हैं . फिल्म आयोजकों को ऐसे जगह पर शूटिंग की मंजूरी कैसे मिली , आयोजको को शूटिंग कार्य को बंद करना होगा.









0 टिप्पणियाँ