बांकुड़ा-सोनामुखी शहर में एक बार फिर हाथियों का तांडव देखने को मिला। सुबह से ही हाथी शहर में घूमते हुए दिखाई पड़े। रविवार सुबह स्थानीय महेशपुर मैदान होते हुए शाली नदी पार कर हाथी शहर में घुस पड़े। सोनामुखी शहर में हाथी घुसने की खबर मिलते ही इलाके में आतंक मच गया। खबर मिलते ही वन विभाग तुरंत घटनास्थल पहुंची और हाथियों को बांकुड़ा शहर के मनोहरतल्ला, बड़कलीतल्ला, बेलतल्ला, चेल मोड़, रूद्र पाड़ा होते हुए रपट जंगल में वापस भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 साल बाद हाथियों का दल इस इलाके में घुसा है।









0 टिप्पणियाँ