रानीगंज-अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वधान में शुक्रवार को बल्लभपुर स्थित कुष्ठ बस्ती में ऊनी वस्त्र एवं कंबल वितरण किया गया. संस्था की और से मंजू संथोलिया ने कहा कि शीतकाल के मौसम में असहाय गरीब लोग ठंड के कहर से काफी तकलीफ पाते हैं बहुत से लोग तो तेज ठंड के मौसम में ऊनी वस्त्र नहीं होने के कारण अपनी जान भी गंवा देते हैं, इसलिए हम लोग निरंतर शीतकाल के मौसम में जरूरतमंदों के पास जाकर उन्हें उन्हीं शीत वस्त्र एवं कंबल प्रदान करते हैं. संस्था की अध्यक्ष स्वीटी लोहिया ने कहा कि निरंतर हम लोगों का प्रयास रहता है कि जरूरतमंदों की मदद में हमेशा उनका साथ दें, संस्था के सभी महिलाएं इस कार्य में आगे रहती है तभी हमारा मनोबल भी बढ़ता है एवं हम निरंतर सेवा के कार्यों में लगे रहते हैं. शालिनी संथोलिया ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करके हमारे दिल में भी सकून मिलता है , एवं ऐसे कार्यों में महिलाएं काफी आगे रहती हैं .शीतकाल के मौसम में निरंतर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा. इस मौके पर रानीगंज के सरकारी आलुगोडीया स्तिथ प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती मरीजों को भी शीत वस्त्र प्रदान किया गया.









0 टिप्पणियाँ