जामुड़िया -जामुड़िया के काजी नजरूल इस्लाम कॉलेज में सोमवार को तृणमूल छात्र परिषद की पहल पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह कर आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया. रक्तदान शिविर में चुरुलिया कॉलेज के प्राचार्य अब्दुल कलाम, आसनसोल बीबी कॉलेज के प्राचार्य अमिताभ बासु, जिला तृणमूल छात्र परिषद उपाध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, जामुड़िया ब्लॉक एक तृणमूल छात्र परिषद अध्यक्ष पिंटू कुमार दत्ता, सत्यजीत मुखर्जी, शेख गालिब, कौशिक मंडल, अभिषेक रुइदास, राजा मुल्ला, सौम्यदीप रॉय सहित छात्र नेतागण उपस्थित थे.
मौके पर उपस्थित अतिथियों ने तृणमूल छात्र परिषद के इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि छात्र इस समाज के भविष्य हैं, इसलिए इनको अभी से रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों में लिप्त होना चाहिए.रक्तदान महादान है सभी को लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए रक्तदान करने की जरुरत है.









0 टिप्पणियाँ