आसनसोल : वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूटर कॉरपोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रिय प्रबंधक दयामय श्याम ने कल्याणपुर स्थित राज्य विद्युत बोर्ड कार्यालय में सोमवार को विभिन्न चेंबरों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव शंभुनाथ झा, जामुड़िया चेंबर के जेपी डोकानियां, रानीगंज के केजरीवाल, डब्लूबीएसडीईसीएल के डीई सुमन कुमार माजि, डीई वाणिज्यिक महेंद्र कुमार सिंह एवं एएम (एचआरए) मोहम्मद अरशद आलम मौजूद थे। यह बैठक चेंबर के प्रतिनिधियों के विद्युत आपूर्ति के शिकायत इन सुझाव को लेकर बुलाई गई थी। जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों ने विद्युत विभाग के द्वारा प्रदत सेवा की विस्तृत जानकारी दी बैठक के बाद आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव शंभुनाथ झा ने बताया कि उनलोगों ने विधुत मंत्रालय में लिखीत मांग की थी कि या तो प्रत्येक महीने बिल दिया जाय या प्रीपेड मीटर लगाया जाय। आज हमारी मांग पूरी हुई विद्युत विभाग ने प्रीपेड मोटर देने की मांग को मान ली है एवं कल से ही जनता प्रीपेड मीटर के लिए आवेदन कर सकतें हैं। साथ ही साथ आज हमलोगों ने विधुत विभाग को अपनी सेवा बढा़ने का अनुरोध किया। अब विधुत विभाग हर तीसरे महीने विभिन्न चेंबरों के साथ बैठक कर समस्याओं का हल किया करेगी । अधिकारियों ने चेम्बर प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि अगर डब्लूबीएसडीईसीएल आपलोगों को कोई समस्या होती हैं तो आकर हमलोगों को बतायें और गुमराह होकर किसी और संस्था के विधुत उपभोक्ता न बने। सरकारी संस्था सदैव आपके सेवा में तत्पर है।









0 टिप्पणियाँ