16 नवंबर संध्या रहस्यमय तरीके से माया बाजार कदमतला बस्ती से युवक गायब
घटनास्थल के समीप सीसीटीवी बंद रहने पर बस्ती के लोगों में प्रश्न चिन्ह
दुर्गापुर: दुर्गापुर शहर के 36 नंबर वार्ड अंतर्गत माया बाजार कदमतला बस्ती में 16 नवंबर की शाम रहस्यमय तरीके से लापता अनुराग यादव (14 ) नामक युवक का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों द्वारा घटने की शिकायत डीटीपीएस फाड़ी में दर्ज कराई गई है . पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है .इस बारे में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी पूर्व ध्रुव ज्योति मुखर्जी ने बताया कि लापता युवक की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई है. उल्लेखनीय है कि अनुराग मूल रूप से बिहार राज्य के मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर थाना के ग्राम निवासी राजीव यादव का पुत्र है. अनुराग ग्राम के स्कूल का अंग्रेजी माध्यम स्कूल का सातवा कक्षा का छात्र है. अनुराग अपने पिता विजय यादव एवं मां अंजनी देवी एवं छोटे भाई और बहन के साथ इस बार छठ पूजा मनाने के लिए दुर्गापुर के माया बाजार कदमतला अपने नानी के घर आया था. छठ पूजा के बीतने के बाद 16 नवंबर को अनुराग रहस्यमय तरीके से अपने घर के समीप से लापता हो गया. परिजनों द्वारा सभी स्थानों पर रिश्तेदारों में खोजबीन शुरू की गई ,लेकिन कहीं भी अनुराग का पता नहीं चल पाया. परिजनों द्वारा गुमशदी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई. सोमवार घटने के 8 दिन बीत जाने के बाद भी अनुराग का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों एवं बस्ती के लोग आक्रोशित हो गए एवं घर के समीप हंगामा मचाने लगे .मां अंजनी देवी ने कहा कि 8 दिन से लापता बच्चे का खोजने में प्रशासन विफल हो रही है , किसी भी हाल में प्रशासन को बच्चे को खोज कर वापस लाना होगा अन्यथा जोरदार आंदोलन किया जाएगा. लापता युवक के मामा मनोरंजन यादव , चितरंजन यादव ने बताया कि 3 वर्ष पहले भी बस्ती से एक युवक इसी तरीके से गायब हो गया था. 16 दिन के बाद शव दूर जंगल में पाया गया था. वही बस्ती के समीप प्रशासन द्वारा लगाया गए सीसीटीवी खराब होने के कारण मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे हैं. इलाके के सभी सीसीटीवी ठीक है लेकिन कदमतला बस्ती के सीसीटीवी बंद क्यों है ? परिजनों को आश्वासन देने पहुंची ब्लॉक महिला संगठन नेत्री लक्ष्मी महतो ने बताया कि युवक का लापता होने के पीछे रहस्य बरकरार है . प्रशासन को इस मामले में सक्रिय होकर जांच करनी चाहिए . तृणमूल एस सी सेल ब्लॉक अध्यक्ष सिकंदर मल्लीक ने कहा कि प्रशासन को इस मामले में परिजनों का पूरा सहयोग करना चाहिए.









0 टिप्पणियाँ