रानीगंज- रानीगंज के सिआरसोल ग्राम स्थित रक्षा काली मंदिर के समीप राजबाड़ी इलाके के ऊपर बाउरी पाड़ा के नामोबान्ध तलाब में 42 साल के व्यक्ति का शव तैरता हुआ देखा गया. जिसके बाद इलाके में खलबली मच गयी. तालाब में शव को तैरता देख रानीगंज के पंजाबी मोड़ फाड़ी पुलिस को खबर दी गयी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूत्रों के अनुसार मृत व्यक्ति बल्लभपुर पाल पाड़ा इलाके का बाशिंदा बताया जा रहा है. जिसका नाम मंगल बाउरी था, और वह राजमिस्त्री का काम करता है. लोगों का अनुमान है कि मंगल रात के वक्त किस काम की वजह से तालाब के किनारे गया था पैर फिसलने की वजह से तालाब में गिर गया और उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है,की क्या महज दुर्घटना है या कूछ और.









0 टिप्पणियाँ