बांकुड़ा-- बांकुड़ा नगरपालिका अंतर्गत 20 स्कूलों को नगर पालिका की तरफ से थर्मल गन प्रदान किया गया. इससे पहले सुबह से ही रखते के स्कूलों में नगर पालिका के प्रयास से सैनिटाइजिंग की व्यवस्था की गई, जिसके उपरांत नगरपालिका कार्यालय से थर्मल गन प्रदान किया गया. मौके पर बाँकुड़ा नगर पालिका प्रशासक बोर्ड की चेयर पर्सन आलोका सेन मजूमदार का कहना आज सुबह से ही हम लोग प्रत्येक स्कूलों में सैनिटाइजिंग करवा रहे हैं क्योंकि मंगलवार से स्कूल में खुल रहे है .बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े जिसकी व्यवस्था भी की गई है. दीर्घ दिनों से घर में बंदी रहने के बाद बच्चों में उत्साह व्याप्त है बच्चे आनंदित हो रहे मौके पर बांकुरा क्रिश्चियन कॉलेजिएट स्कूल के प्रधानाध्यापक कामाख्या विश्वास का कहना की स्कूल खोलने की तैयारी जोर शोर से की गई है सुबह से ही नगर पालिका की तरफ से सैनिटाइजिंग किया गया है, एवं हमें थर्मल गन पदान किया गया, जो बहुत उपयोगी सिद्ध होगा .बच्चों के आने पर उनका स्वागत किया जाएगा .









0 टिप्पणियाँ