रानीगंज-राउंड टेबल इंडिया की तरफ से रविवार बाल दिवस के उपलक्ष पर एक सौ गरीब बच्चों को दुर्गापुर मल्टीप्लेक्स में सिनेमा दिखाने के साथ ही उनके साथ मस्ती की गयी. ताकि बाल दिवस के दिन उनके चेहरे पर मुस्कान गायब ना हो. वहीं सोमवार 15 नवंबर के दिन राउंड टेबल इंडिया की तरफ से के 10 सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मानित किया गया, और ठंड को देखते हुए उन्हें जैकेट भी दी गयी. राउंड टेबल इंडिया दुर्गापुर आसनसोल के चेयरमैन अरिहंत बोरार ने कहा कि राउंड टेबल इंडिया एक इंटरनेशनल संस्था है, जो कि 80 देशों में चलाई जाती है. भारत में भी 350 से 400 शाखा है जो अपने स्तर पर काम कर रही है, वही राउंड टेबल इंडिया के कामों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे संस्था का मुख्य कार्य शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देना है. जितनी संभव हो सकती है, हमारी संस्था की जरूरतमन्दों को मदद करती है. इस कार्यक्रम में संस्था की तरफ से सिद्धार्थ शारडा, सौम्या पातेसरिया, आयुष सराफ, राजा ओबेरॉय उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ