रानीगंज -बेहतर दुर्गा पूजा करने वाली कमेटियों को मंगलवार महासप्तमी के दिन पुरस्कृत किया गया. रानीगंज सुरक्षा संस्था एवं पीवी टीवी के संयुक्त तत्वाधान में रानीगंज में बेहतर दुर्गा पूजा प्रदर्शन करने वाली कमेटियों को पुरस्कृत किया गया. रानीगंज के सियारसोल स्तिथ उदय संघ, शिशु बागान मैदान सार्वजनिक दुर्गा पूजा, रानीगंज रेलवे रिक्रिएशन क्लब, एवं महिलाओं द्वारा आयोजित प्रमिला संघ पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया गया. समाजसेवी अरविंद सिंघानिया,सुरक्षा के अध्यक्ष दलजीत सिंह बाधवा, विमल देव गुप्ता, कुमार जितेंद्र , एचडीएफसी बैंक ,बेनाचट्टी शाखा के प्रबंधक गुलशन अरोड़ा ने बेहतर पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया. ज्ञात हो कि निर्णायक मंडली के सदस्य विभिन्न मापदंडों के आधार पर दुर्गा पूजा कमिटीओं को पुरस्कृत करने में अहम भूमिका निभाई है. प्रतिमा ,विद्युतीय साज-सज्जा, पंडाल निर्माण, एवं सरकारी निर्देश का पालन करने वाले कमेटियों को पुरस्कृत किया गया है. पिछले 15 वर्षों से लगातार संस्था की तरफ से पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया जा रहा है. ताकि उनका मनोबल बढ़े.









0 टिप्पणियाँ