आसनसोल : बांग्लादेश में दुर्गा प्रतिमा तोड़े जाने तथा हिंदूओं के धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने के विरोध में पूरे देश सहित पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को आसनसोल भाजपा की ओर से एक रैली निकाली गई तथा पथ सभा आयोजित किया गया। रैली गिरजा मोड़ से शुरू होकर बीएनआर मोर तक आई तथा वहां प्रतिवाद सभा आयोजित किया गया। रैली का नेतृत्व भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवराम बर्मन ने किया। इस दौरान शिवराम वर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में खास समुदाय के असामाजिक तत्वों ने हिंदू के धार्मिक स्थलों तथा दुर्गा पूजा प्रतिमा एवं पंडाल मैं तोड़फोड़ किया है। जिसका पूरे देश में विरोध चल रहा है। पश्चिम बंगाल में भाजपा की ओर से 2 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इसी क्रम में आज जिला भाजपा द्वारा रैली निकालकर विरोध सभा आयोजित की गई। मौके पर भाजपा के जिला युवा अध्यक्ष अजीत राय प्रमोद पाठक सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।









0 टिप्पणियाँ