जामुड़िया : जामुड़िया के विभिन्न क्षेत्रों में कोजोगरी लक्ष्मी पूजा श्रद्धा के साथ मनाया गया.मंगलवार की संध्या जामुड़िया के गवाला पाड़ा के सबुज संघ क्लब के लक्ष्मी पुजा का उद्घाटन विधायक हरेराम सिंह ने फीता काट कर किया. इस दौरान हरेराम सिंह ने जनता को लक्ष्मी पुजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में कोजोगरी लक्ष्मी पुजा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. लेकिन इस वर्ष कोरोना के नियमों का पालन करते हुए एवं सुरक्षा को देखते हुए लक्ष्मी पुजा सादगी के साथ मनाया गया. मौके पर पूर्व बोरो चेयरमैन शेख शानदार, अब्दुल हाउस, जीतू चक्रवर्ती, चंदन गोप, मानस घोष, चंदन चार, घनश्याम जसवाल, मामुन रसीद आदि उपस्थित थे.
#####फोटो









0 टिप्पणियाँ