रानीगंज- रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने रविवार की संध्या सीआरसोल राज बाड़ी मैदान में आयोजित उदय संघ द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए वस्त्र वितरण किये. विधायक श्री बनर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा एक ऐसा पश्चिम बंगाल का त्यौहार है, जिसे सामूहिक तौर पर सभी लोग अपने अपने तरह से मनाते हैं . मैं देख रहा हूँ इस क्लब की ओर से हमने देखा एक तरफ दर्शनार्थियों के लिए यहां समुचित व्यवस्था करने की कोशिश किया है .वहीं दूसरी तरफ समाज के अन्य वर्गों को भी अपने साथ लेने का प्रयास किया है ,इसका प्रमाण आज वस्त्र वितरण कार्यक्रम है. इस मौके पर समाजसेवी जुगल गुप्ता ने कहा की परंपरा के अनुरूप यहां की संस्थाएं पूजा का आयोजन करता रहा है. यहां पर मेला भी लगाई जाती है ,लेकिन समय के अनुरूप हम सभी को मिलजुल कर चलना है. इस अवसर पर डॉक्टर एस के बासु, कंचन तिवारी, उत्तम गोप,सचिव दीपक गोप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे .पूजा कमिटी के सदस्यों ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और अनुशासन के सठीक व्यवस्था करने के लिए सदस्यों से अपील किया.









0 टिप्पणियाँ