रानीगंज : रानीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 के तारबांग्ला मोड़ के निकट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रानीगंज शाखा में मंगलवार की सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने सुबह सात बजे के करीब देखा कि बैंक से धुआं निकल रहा है. इसके बाद लोगों ने मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित रानीगंज दमकल विभाग एवं पुलिस को खबर दी.दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में जुट गए.आग लगने की खबर ज्यों ही बैंक मैनेजर को लगी वो तुरंत बैंक पहुंचे.इस विषय पर उन्होंने बताया कि वे रात 10 बजे तक बैंक में काम कर रहे थे, सुबह उन्हें बैंक के पास के एक चाय की दुकान वाले से आग लगने की खबर मिली.इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और घटना को देखा. आग के कारणों को लेकर वह असमंजस में हैं. आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.हालांकि दमकल विभाग की टीम ने बिना देर किए आग पर काबू पा लिया. रानीगंज दमकल विभाग के प्रभारी फैयाज अहमद खान ने बताया कि आग लगने से बैंक का काउंटर कंप्यूटर तथा कई कुर्सियां एवं टेबल जल गए हैं ,परंतु आग बैंक के स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंचा है बैंक का स्ट्रांग रूम कैश सुरक्षित है आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है ,जांच जारी है.









0 टिप्पणियाँ