आसनसोल. विजयादशमी के दिन निकलने वाले महावीर अखाड़ा के मद्देनजर गुरुवार को आसनसोल स्थित सर्वजनिक महावीर अखाड़ा,रामबान्ध महावीर अखाड़ा कमिटी,बर्नपुर टाउन अखाड़ा कमिटी के द्वारा महा नवमी के अवसर पर महावीर अखाड़ा के सदस्यों एवं पूजा कमेटी के सदस्यों के बीच पगड़ी वितरण किया गया. मौके पर अशोक रूद्र ने कहा कि दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य की विजय के लिए मनाया जाता है. और महावीर अखाड़ा के माध्यम से जनता को यह बताया जाता है कि जिस विजय के लिए मां दुर्गा ने अवतार लिया था. उसका विजय जुलूस अखाड़ा के माध्यम से निकालकर दर्शाया जाता है . इस अवसर पर रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली,समाजसेवी पवन गुटगुटिया आदि उपस्थित थे. साथ ही सभी सदस्यों में पगड़ी वितरण कर सम्मानित किया गया.









0 टिप्पणियाँ