रानीगंज-रानीगंज के राम बागान में भारत गैस का सर्विस सेंटर खोला गया. नैना भारत गैस सर्विस सेंटर नाम से खोले गए इस सर्विस सेंटर में घरेलू और वाणिज्य दोनों गैसों के रिपेयरिंग के काम किए जाएंगे.इसके साथ ही यहां नए गैसों का कनेक्शन भी दिया जाएगा. आज के इस सर्विस सेंटर का उद्घाटन बुजुर्ग दंपत्ति शिबू गोप एवं नानकी गोप के हाथों फीता काट कर किया गया.सर्विस सेंटर के मालिक उत्तम गोप ने बताया कि जिस तरह से खाना कपड़ा मकान लोगों की जरूरत है, उसी तरह से खाना बनाने के लिए आज के युग मे रसोई गैस अति आवश्यक है. आज हर एक घर में गैस का उपयोग होता है, इसलिए इसे ध्यान रखते हुए यह सर्विस सेंटर खोले गए हैं. इस उद्घाटन कार्यक्रम में मनोज ओझा ,उत्तम गोप, दीपक गोप, सांतनु चटर्जी, सजल महतो आदि उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ