आसनसोल : व्यवसायी संगठन फॉस्बेक्की की ओर से विभिन्न मुद्दों को लेकर शुक्रवार को सदस्यों ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर एस नीलकंठम से मुलाकात की। फॉस्बेक्की के अध्यक्ष आर पी खेतान, सचिव सचिन राय, विनोद गुप्ता एवं पवन गुटगुटिया शामिल ने पुलिस आयुक्त के समक्ष अपनी विभिन्न मुद्दों को रखा। मालूम हो कि दिसंबर में फॉस्बेक्की द्वारा ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाना था परंतु पुलिस आयुक्त ने फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर फोसबेकी के प्रतिनिधि मंडल को इस ट्रेड फेयर के आयोजन को थोड़े दिनों बाद करने की सलाह दी। इस विषय आरपी खेतान ने कहा कि फॉस्बेक्की द्वारा प्रशासन के साथ हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया गया है वहीं पुलिस आयुक्त ने भी उनको इस ट्रेड फेयर के आयोजन में प्रशासन के पुर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । इसके साथ ही फॉस्बेक्की के प्रतिनिधि मंडल ने आसनसोल शिल्पांचल में ट्रेड लाइसेंस प्राप्त दुकानो के सामने अतिक्रमण की तरफ भी पुलिस आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने पुलिस आयुक्त से कहा कि व्यवसायी सरकार के सभी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए अपना व्यवसाय चलातें हैं लेकिन उनकी दुकानों के सामने रातों रात फुटपाथ पर दुकानें खड़ी हो जातीं हैं वह भी कुछ इस तरह से कि व्यवसायीओं की दुकानों के नाम तक नहीं दिखते । उन्होंने पुलिस आयुक्त से इस दिशा में कुछ ठोस कदम उठाने की मांग की । वहीं फोसबेकी के सचिव सचिन राय ने भी आर पी खेतान की बात का समर्थन करते हुए कहा कि इससे पहले उन्होंने इस मुद्दे को लेकर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी से भी गुहार लगाई है।









0 टिप्पणियाँ