बांकुड़ा-बाँकुड़ा में नमआंखों से मां को विदा दी गई. आसछे बोछोर आबार ऐशो मां यही आस लिये देवी मां को विदाई दी .इससे पहले महिलाओ ने पूजा मंडप में सिंदूर खेलने का आनंद उठाया .जिसके उपरांत शोभायात्रा के मध्य कलश विसर्जन किया गया .हालांकि इस दौरान कोरोना नियमो का पालन किया गया एवं कम से कम लोगो ने हिस्सा लिया .दूसरी तरफ प्रतिमा विसर्जन कुछ ही जगहों पर किया गया .क्योंकि बड़े पंडालों में एकादशी के दिन भी दर्शनार्थियों की भीड़ होने की उम्मीद जताई गई .एवं प्रतिमा विसर्जन का नजारा बाँकुड़ा शहर एव जिले के कुछ खास जगहों पर देखने को मिली .तालाब एवं सरोवर में प्रतिमा विसर्जन किया गया .









0 टिप्पणियाँ