जामुड़िया : जामुड़िया के नंदी रोड स्थित समाजिक संस्था द लाइफ़ फाउंडेशन की ओर सेे दुर्गापुजा के अवसर पर रविवार को सैकड़ों गरीब महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रमिक नेता अभीजीत घटक उपस्थित हुए.संस्था द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान संस्था के सदस्य फईम अंसारी ने कहा कि गुलाब चक्रवात के कारण शिल्पांचल में चारो तरफ तबाही का नजारा देखा गया. उस समय भी हमारे संस्था ने पीड़ितों की सेवा किये. जिस तरह से यह संस्था समाज मुलक कार्य कर रहा है, वह हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है. हम आशा करते हैं कि आने वाले समय में संस्था द्वारा समाजिक कार्य चलता रहेगा.इस दौरान संस्था द्वारा परिहारपुर ग्राम की निवासी नसुरा बीबी नामक एक बीमार महिला को आक्सीजन का सिलेंडर दिया गया.मौके पर शेख सदरूदिन, पुर्णशशि राॅय, बबलु पोद्दार, आजाद हुसैन, जसीम अंसारी, शेख निहाल, शेख नसीबुल, नवी हुसैन, सलाउद्दीन खान, अनिमेष बनर्जी, सुब्रत अधिकारी, प्रदीप मुखर्जी, जहीर आलम आदि उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ