दुर्गापुर: 58 महीना बीत जाने के बावजूद सेल द्वारा नए वेतन चुकती अभी तक नहीं की गई है बार-बार ट्रेड यूनियन द्वारा मीटिंग की जा रही है ,मगर कोई हल नहीं निकल रहा है मैनेजमेंट नहीं चाहती है कि वेतन चुकती हो जिसको लेकर टाल बहाना चल रहा है. मंगलवार की सुबह दुर्गापुर स्टील प्लांट मजदूर यूनियन आईएनटीटीयूसी की ओर से जयंतो रक्षित के नेतृत्व में दुर्गापुर स्टील प्लांट के गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया तथा नारेबाजी भी की गई. जयंतो रक्षित का कहना है कि मैनेजमेंट नहीं चाहती है कि हम लोगों का वेतन चुकती हो जिसको लेकर बार-बार आंदोलन की जा रही है, कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है, सिर्फ कुछ ट्रेड यूनियन को लेकर प्रबन्धन बैठ जाती है और उन लोगों के साथ ट्रेड यूनियन भी मिली हुई है. जिसके कारण ही यह नहीं हो रहा है ,ऐसा ही आरोप लगाया जयंतो रक्षित ने .उन्होनो कहा कि मैनेजमेंट को वेतन चुकती करनी होगी नहीं तो हम लोगों का आंदोलन चलता रहेगा. हमारी नेत्री दोला सेन के निर्देश पर यह आंदोलन चल रहा है।
, 58 महीने हो चुके हैं फिर भी अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. हम लोग चाहते हैं कि मैनेजमेंट शीघ्र वेतन समझौता करें और मजदूरों को इसका लाभ मिले.









0 टिप्पणियाँ