दोनों को पांडवेश्वर पुलिस ने पांडवेश्वर लाकर चोरी की जांच कर रही है.
पांडवेश्वर ---दुर्गापूजा नवमी की रात पांडवेश्वर थाना क्षेत्र के पांडवेश्वर कॉलेज पाडा इलाके में हुई चोरी की घटना की जांच करते हुए पुलिस ने दुबराजपुर के इस्लामपुर से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. शनिवार की रात दुबराजपुर थाना और पांडवेश्वर थाना के संयुक्त अभियान में दो लोगों को दुबराजपुर इस्लामपुर से गिरफ्तार किया है। पीड़ितों के नाम पाले खान और एस के सरजू है. रविवार को दोनों आरोपियों को दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय भेजकर अदालत से सात दिन की रिमांड के लिए आवेदन करेगी.









0 टिप्पणियाँ