आसनसोल : आसनसोल ईदगाह हाई स्कूल के भूगोल के पूर्व शिक्षक जमील अहमद अंसारी को स्कूल के कुछ पूर्व छात्रों ने सोमवार को बीमार तथा कमजोर हालत में आसनसोल आश्रम मोड़ के गुप्ता कॉलेज के पास पड़े हुए देखा। जिसके बाद उस स्कूल के पूर्व छात्रों ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। स्कूल के पूर्व छात्रों ने उनके इस हालत पर दुख व्यक्त किया तथा इनकी मदद के लिए खुद आगे आए तथा प्रशासन से गुहार लगाई। इस दौरान आसनसोल अल हबीब एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद शकील, सचिव मोहम्मद अमानुल्लाह खान, मोहम्मद मुबारक हुसैन, मोहम्मद तसव्वुर उपस्थित थे।









0 टिप्पणियाँ