दुर्गापुरः शनिवार सुबह अंडाल थानातर्गत के खांद्रा भाटपाड़ा के निवासी कमल रूईदास सुबह घर से निकल कर चाय पीने के लिए निकले थे और वहीं पर लॉटरी खरीदा, शाम को भिरंगी चासी पाड़ा अपने जीजा के घर आए था. जीजा को कहा कि यह लॉटरी थोड़ा मिला दो, जीजा ने मोबाइल खोलकर लॉटरी मिलाई तो देखा एक करोड़ रूपया का फर्स्ट प्राइज उसे लगी है. जानकारी मिलने पर वह खुशी से नाचने लगा. कमल रुईदास ने बताया कि वह मिस्त्री के साथ मजदूरी का काम पर जाते हैं, 200 रुपया रोज हाजिरी मिलती है, जिससे एक 100 का लॉटरी रोजाना ही काट लेते हैं .कल भी 12 सौ रुपये का लॉटरी पहले लगा था उसके बाद फिर 12 सौ से अधिक रुपए का लॉटरी खरीद लिया, और कहा कि यह पैसा से वह अपना घर बनाएंगे तथा बच्चों को पढ़ाएंगे .इसके साथ गांव में जो मंदिर है उसमें भी कुछ पैसा दान करेंगे.









0 टिप्पणियाँ