अंडाल --- अंडाल थाना क्षेत्र के मदनपुर ग्राम पंचायत के जेके रोपवेज 1/7 बालू बंकर इसीएल के बंद गोदाम में एक बार फिर बदमाशों ने बंदूक की नोक पर रात के अंधेरे में कीमती यंत्र की लूट की घटना को दिया अंजाम. बीते रात तकरीबन 12:30 बजे के करीब 15 से 20 असामाजिक तत्वों ने हथियार लेकर पहुंच गया, और वहां पर तैनात तीन सुरक्षाकर्मियों को बंदूक के नोक पर बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट कर लोहा पीतल तांबा आदि सामग्री की चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि अंडाल थाना की पेट्रोलिंग पुलिस के पहुंचने पर चोर वहां से फरार हो गए. दूसरी तरफ इस घटना के बाद अंडाल थाना की पुलिस एवं ईसीएल के जेके रोपवेज सुरक्षा अधिकारी यु के पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है, हालांकि अभी तक यह अंदाजा नहीं लगाया जा सका है कि कितने रूपये की सामग्री चोरी हुई है.इस संबंध में जेकेरोपवेज के एसएसआई यूके पांडे ने बताया पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को देखकर सभी चोरी की समान लेकर फरार हो गया.









0 टिप्पणियाँ