रानीगंज-रविवार को वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर फोरम के बैनर तले रानीगंज के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कार्यालय में अभया क्लीनिक खोल कर आंदोलन कर रहे डॉक्टरों द्वारा लोगों का इलाज किया गया. इस बारे में जानकारी देते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के रानीगंज शाखा की अध्यक्ष डा चैताली बासु ने कहा कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की घटना को एक महीना हो गया है उसी को लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों द्वारा आज के दिन अभया क्लिनिक करने का फैसला लिया गया. जूनियर डॉक्टरों के फोरम द्वारा कल देर शाम को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के रानीगंज शाखा को इस बात की जानकारी दी गई. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के रानीगंज शाखा की तरफ से इसे लेकर लोगों को बताने के लिए माईकिंग किया गया. यहां पर विभिन्न विभागों के डॉक्टर उपलब्ध हैं जो लोगों का इलाज कर रहे हैं इसके अलावा शाम 5:00 बजे से मधुसूदन स्टैचू से लेकर नेताजी स्टैचू तक मानव बंधन किया जाएगा. उसके बाद 5:30 बजे तर बांग्ला मोड़ के पास राष्ट्रीय संगीत गाया जाएगाा. उन्होंने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रानीगंज शाखा महिला डॉक्टर के हत्यारे को चिन्हित करके कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए जूनियर डॉक्टर की मांग का समर्थन करते हैं. रोज इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. कल आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की एक नर्स ने बताया कि घटना वाले दिन रात 3:30 बजे कोई वहां पर बाथरूम में नहा रहा था उसने खुद को वहां का जूनियर डॉक्टर बताया लेकिन वहां की नर्सो ने उसे पहले कभी वहां नहीं देखा और उसके अगले ही दिन प्रशासन और वहां के तत्कालीन प्रिंसिपल के आदेश पर घटनास्थल के पास की बिल्डिंग को तोड़ दिया गया. इससे यह पता चलता है कि सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई,हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें भारत की कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और उनका विश्वास है कि दोषियों को सजा जरूर मिलेगी. वहीं रानीगंज मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ आनिर्बन घोष ने कहा कि कोलकाता में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की डॉक्टर के बलात्कार और हत्या को एक महीना हो गया लेकिन अभी तक दोषियों को सजा नहीं मिली है. इसी को लेकर आज वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर फोरम की तरफ से पूरे प्रदेश में अभया क्लीनिक का आयोजन किया गया है. यहां पर जूनियर डॉक्टर द्वारा लोगों की निशुल्क सेवा की जा रही है. उनकी जांच की जा रही है . शाम 5:00 बजे मानव बंधन किया गया.नेताजी सुभाष स्टैचू से लेकर राम बागान तक यह मानव बंधन किया गया. उन्होंने सभी को उसमें सम्मिलित होने पर धन्यवाद जताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रात 10 से 12:00 तक नेताजी स्टैचू के पास जूनियर डॉक्टर फिर से इकट्ठा होंगे और रात दखल अभियान चलाएंगे. उन अब यह आंदोलन सिर्फ डॉक्टरों का आंदोलन नहीं रहा यह आम जनता का आंदोलन हो गया है और उन्होंने इस आंदोलन में सभी को सम्मिलित होने का आवाहन किया.











0 टिप्पणियाँ