मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मेघावी छात्रों को सम्मानित किया गया


  रानीगंज- श्री सीताराम जी भवन परिसर में गुरुवार की संध्या मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा द्वारा कक्षा दशम एवं द्वादश श्रेणी में 90% से ज्यादा नंबरों से पास करने वाले 42 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा चार्टर्ड एकॉउंटेंट के 12 विद्यार्थियों तथा कानून की पढ़ाई कर वकील बनी एक छात्रा को और योग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले और उसमें प्रथम दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले प्रतियोगियों को भी सम्मानित किया गया .इस अवसर पर समाजसेवी सह उद्योगपति राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा की तरफ से हर साल इस तरह मेघावी छात्रों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजन किया जाता है,जो सराहनीय है.ऐसे कार्यक्रमो के माध्यम से अन्य छात्रों का मनोबल बढ़ता है.इस बारे में संगठन के पूर्व अध्यक्ष श्याम जालान ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा की तरफ से हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके जरिए मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कक्षा 10 और 12 के कुल 42 ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने परीक्षा में 90% से ज्यादा अंक हासिल किया है. इसके साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करने वाले 12 विद्यार्थियों और एक वकील को भी सम्मानित किया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योगा प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि यह बहुत सम्मानित प्रशस्ति पत्र है. इसे प्रदेश स्तर से बनाकर भेजा गया है और इसका उद्देश्य समाज में जो मेधावी और प्रतिभावान बच्चे हैं. उनको बढ़ावा देना है. रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच के मुख्य सलाहकार राजेश कुमार जिंदल ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मेधावी विद्यार्थियों और प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया रानीगंज शाखा की तरफ से भले ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हो ,लेकिन जो पुरस्कार यहां बच्चों को दिया गया. वह प्रदेश स्तर से बनकर आया है. इसलिए इस पुरस्कार का अलग ही महत्व है. उन्होंने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी. इस मौके पर यहां समाजसेवी बिमल बाजोरिया,जुगल गुप्ता ,श्याम जालान, मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा के अध्यक्ष प्रतीक मोर, सचिव अंशु काजोरिया, कोषाध्यक्ष अमित बजाज, प्रोजेक्ट अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, श्वेता श्रॉफ, आयुष झुनझुनवाला , अमित गोयल ,मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा देवी शक्ति से स्वीटी लोहिया, दीप्ति सराफ आदि उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली