9 अगस्त को बांग्ला फिल्म शेष जीवने रिलीज होगी उससे पहले गैलेक्सी मॉल के बायोस्कोप में का प्रीमियम शो के पूर्व किया प्रेस कॉन्फ्रेंस




आसनसोल- 9 अगस्त को बांग्ला फिल्म "शेष जीवने" रिलीज होगी उससे पहले गैलेक्सी मॉल के बायोस्कोप में का प्रीमियम रखा गया है .इसे लेकर संवाददाता सम्मेलन किया गया. जिसमें इस प्रीमियर को आयोजित करने वाले डायनेमो संस्था के संस्थापिका सायोनी के अलावा फिल्म के डायरेक्टर शुभेंदु राज घोष फिल्म से जुड़े तमाम कलाकार उपस्थित थे. शुभेंदु राज घोष ने बताया की यह उनकी 11वीं फिल्म है. इससे पहले उन्होंने बंगला और हिंदी में कई फिल्में बनाई है, और उन फिल्मों को कोई अवार्ड भी मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 26 जुलाई को मुलायम सिंह यादव की बायोपिक रिलीज होने वाली है. जिसका डायरेक्शन उन्होंने किया है. उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को उनकी जो बांग्ला फिल्म रिलीज होने वाली है .वह एक दादा और पोती के रिश्ते पर बनी फिल्म है .उन्होंने फिल्म की कहानी का ज्यादा खुलासा तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने बताया की फिल्म में पोती को कैंसर हो जाता है और फिर किस तरह से कहानी आगे बढ़ती है .यही इस फिल्म में दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि आजकल के ज्यादातर फिल्में परिवार के साथ नहीं देखी जा सकते, लेकिन उनकी यह फिल्म ऐसी नहीं है. उनकी फिल्म कोई भी अपने पूरे परिवार के साथ देख सकता है. उन्होंने कहा कि चार अगस्त को गैलेक्सी मॉल के बायोस्कोप में इस फिल्म का प्रीमियर होगा. जिसमें इस फिल्म के सभी बड़े कलाकार उपस्थित रहेंगी, वहीं डायनेमो की संस्थापिका सावनी ने बताया की उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि इस फिल्म के जरिए बांग्ला फिल्मों का वही पुराना इतिहास एक बार फिर से लौट रहा है . एक समय बंगला फिल्में ऐसी हुआ करती थी कि लोग एक साथ बैठकर देख सकते थे लेकिन आजकल की फिल्म परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता लेकिन यह फिल्म ऐसी है कि पूरा परिवार एक साथ देख सकता है और इसकी कहानी दिल को छू जाएगी .उन्होंने कहा कि वह अपनी संस्था के जरिए हाशिए पर रहने वाले बच्चों के साथ काम करती हैं और जब उन्हें इस प्रोजेक्ट के बारे में पता चला तो वह खुद को इसके साथ जोड़ने से रोक नहीं पाई .उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक ऐसी फिल्म है जो पूरी तरह से पारिवारिक है और इसके कहानी बहुत मार्मिक है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली