कोलकाता (न्यूज़ एशिया। पश्चिम बंगाल पर इस बार भाजपा विशेष ध्यान दे रही है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी भी लगातार चुनाव प्रचार करने के लिए आ बंगाल रहे है। अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होने जा रहा है, जिसमें पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर चुनाव होग। कल ही प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में रोड शो किया था और आज फिर से पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के का काकद्वीप में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी इस बार बंगाल पर विशेष फोकस कर रहे हैं.आज पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में एक तो ओडिशा में ताबड़तोड़ 3 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पहली रैली दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में करेंगे. इसके बाद मयूरभंज, बालासोर और केंद्रापाड़ा (तीनों ओडिशा) में रैलियों को संबोधित करेंगे.
पश्चिम बंगाल इस बार के लोकसभा चुनाव में हॉट पोटेटो बना हुआ है. भाजपा लगातार पश्चिम बंगाल में अपनी पकड़ मजबूत कने की कोशिश में जुटी है.










0 टिप्पणियाँ