गृहमंत्री अमित शाह आसनसोल लोकसभा संसदीय सीट के भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया के समर्थन में रानीगंज में सियारसोल राजबाड़ी मैदान से शिशु बगान मोड तक किया रोड शो ,उमड़ा जन सैलाब



रानीगंज-भारत के गृहमंत्री अमित शाह आसनसोल लोकसभा संसदीय सीट के भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया के समर्थन में रानीगंज में सियारसोल राजबाड़ी मैदान से शिशु बगान मोड तक रोड शो किया ,उमड़ा जन सैलाब.आगामी 13 मई को आसनसोल लोकसभा केंद्र के लिए मतदान होने वाला है. इसे लेकर आज पूरे आसनसोल लोकसभा केंद्र में हाई-प्रोफाइल चुनाव प्रचार किया गया. इसी क्रम में खुले वाहन में अमित शाह ने रानीगंज में रोड शो किया. इस मौके पर उनके साथ भाजपा के आसनसोल से प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया, भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, कुल्टी के विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार, रानीगंज भाजपा मंडल एक के अध्यक्ष देवजीत खां, कृष्णेंदु मुखर्जी ,जितेंद्र तिवारी,सौमित्र खां सहित पूरे जिले से भाजपा से जुड़े तमाम नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे.




यह रोड शो रानीगंज के राजबाड़ी मैदान से शुरू हुई और शिशु बागान मोड तक गई. इस मौके पर रास्ते के दोनों तरफ हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता समर्थकों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे. गृहमंत्री की उपस्थिति को देखते हुए यहां पर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए थे. यहां पर पुलिस के अलावा अमित शाह की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी मौजूद थी. अमित शाह ने इस पूरे रोड शो के दौरान हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया इस मौके पर यहां नरेंद्र मोदी अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के जयकारे लगाए जा रहे थे. भाजपा कार्यकर्ता रह रहकर जय श्री राम के नारे भी लगा रहे थे. इस मौके पर रानीगंज की जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा की अगर बंगाल को फिर से सोनार बांग्ला बनाना है तो नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना होगा. उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में संदेश खाली जैसे घटनाओं को रोकना है, अवैध अतिक्रमण पर रोक लगानी है,कट मनी पर रोक लगानी है, और भ्रष्टाचार को पूरी तरह से दूर करना है,सी ए ए लगानी है तो नरेंद्र मोदी ही एकमात्र विकल्प हैं. उन्होंने सबसे पहले रानीगंज के लोगों का धन्यवाद दिया कि जिस तरह से उनको आने में 4 घण्टा देर होने के बावजूद उन्होंने रोड शो को सफल बनाया. वह सराहनीय है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में शांति लौटानी है और महिलाओं पर आए दिन जो अत्याचार होते हैं, उनके आरोपियों को सजा दिलानी है तो नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है. अमित शाह ने कहा कि कभी बंगाल में रविंद्र संगीत गुंजा करता था, काजी नज़रुल इस्लाम की कविताएं लोग पढ़ा करते थे लेकिन आज उसकी जगह बम धमाके सुनाई दे रहे हैं. इस स्थिति से अगर बंगाल को निकालना है तो एक मात्र उपाय नरेंद्र मोदी ही है जो बंगाल को इस अराजकता से बचा सकते हैं.

 कहा जा सकता है कि गृहमंत्री अमित शाह को अपने बीच पाकर भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर था, और स्थानीय भाजपा नेताओं का भी कहना था कि मतदान से दो दिन पहले अमित शाह का रानीगंज में आना और कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करना निश्चित रूप से भाजपा को आसनसोल लोकसभा केंद्र के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में फायदा पहुंचाएगा.अमित शाह का वाहन रानीगंज में नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मन्दिर के सामने रुक कर जय श्री श्याम के जयकारे भी लगाए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली